अब घर बैठे Voter ID पर ‘मिनटों’ में अपना पता बदलें, जाने कैसे…  

समाचार ऑनलाइन- अगर आपका पता बदल गया है यानि कि आप कहीं अन्य स्थान या शहर में शिफ्ट हो गए हैं, तो आपको अपने वोटर ID को अपडेट करने की जरूरत होगी. अर्थात नए एड्रेस की जानकारी वोटर ID में बदलनी होगी. इसके लिए आपको परेशान होनी की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अब आप यह कार्य घर बैठे कर सकते हैं. जानिए कैसे…

इसके लिए आपको NVSP की वेबसाइट पर जाना होगा. इस पर जाकर आप ऑनलाइन यह कार्य पूरा कर  सकते हैं.

इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

अपना एड्रेस उपडेट करने के लिए आपको उम्र और ऐड्रेस का प्रूफ की जरूरत पड़ेगी. उम्र के प्रूफ के लिए आप 5वीं, 8वीं या दसवीं का मार्कशीट, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड पेश कर सकते हैं. वहीं  ऐड्रेस प्रूफ के लिए रेंट एग्रीमेंट, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड, इनकम टैक्स एसेसमेंट ऑर्डर, पानी, टेलीफोन या बिजली का बिल का उपयोग कर सकते हैं.

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई-

>> सबसे पहले  मतलब  www.nvsp.in  पर जाएं और ‘Forms’ पर क्लिक करें.

>> NVSP website पर रजिस्टर करके लॉगइन आईडी क्रिएट करें.

>> इसके बाद आपको पता बदलने के लिए रिक्वेस्ट करना होगा. इसके लिए आपको पुराने वोटर आईडी और EPIC नंबर की आवश्यकता होगी.

– यहां आप अपना मोबाइल नंबर एंटर करें. इसके बाद आपको ओटीपी प्राप्त होगा.

– OTP को वेरीफाई करने के पश्चात् वोटर आईडी पर लिखे ईपीआईसी नंबर को एंटर करें. ध्यान दें कि एक यूज़र के लिए सिर्फ एक ही ईपीआईसी नंबर जेनेरेट होता है.

-अब ईमेल ऐड्रेस को ऐड करके पासवर्ड बनाएं.

>> अब ईपीआईसी नंबर, पासवर्ड का इस्तेमाल से sign in करें.

>> sign in के बाद ‘forms’ पर क्लिक करें.

>> फॉर्म संख्या 6 पर आपको क्लिक करना हैं. इसका इस्तेमाल (फॉर्म 6 ) को पहली बार वोटर के रूप में रजिस्टर करने पर या अपना विधानसभा क्षेत्र बदलने के लिए किया जाता है.

>> आप फॉर्म को हिंदी, अंग्रेजी या अन्य भाषा में भर सकते हैं.

>> अब उस जगह या लोकेशन का चुनाव करें, जो आपका वर्तमान पता है. या जहां आप वोटिंग करना चाहते हैं. इसके लिए आपको विधानसभा क्षेत्र की जानकारी देनी होगी.

>> यहां अपनी पर्सनल जानकारी दें.

>> अब वर्तमान और पुराना दोनों पता दें.

>> अपना पासपोर्ट साइज की फोटो और ऐड्रेस प्रूफ की इमेज व उम्र का प्रूफ अपलोड करें.

>> साथ ही डिक्लेरेशन डीटेल को भरें.

>> आखरी में स्थान का नाम और कैप्चा भरकर पेज के नीचे सबमिट बटन दबाएं.