अब सस्ती कॉलिंग के दिन गए , 6 दिसंबर से 40% महंगे होंगे रिलायंस जिओ के प्लान्स

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया के बाद अब मुकेश अंबानी की रिलायंस जिओ ने भी मोबाइल टेरिफ बढ़ाने का एलान किया है. कंपनी का कहना है कि 6 दिसंबर से मोबाइल टेरिफ 40% तक बढ़ जाएंगे। कंपनी ने कहा कि मोबाइल सर्विस रेट्स आल इन वन प्लान्स के तहत बढ़ाये जायंगे, जिससे ग्राहकों को 300% तक फायदा मिलेगा।

नए प्लान 40% तक महंगे हो जाएंगे  
कंपनी ने कहा कि जिओ जल्द ही आल इन वन प्लान लाएगा, जिससे ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस और डेटा मिलेगा। लेकिन नए प्लान 40% तक महंगे हो जाएंगे। लेकिन कस्टमर्स फर्स्ट के वादे के तहत ग्राहकों को 300% जायदा फायदे दिए जाएंगे।
कंपनी ने कहा कि जिओ टेलीकॉम टेरिफ को रिवाइज़ करने की प्रक्रिया को लेकर सरकार के साथ विचार विमर्श करता रहेगा। इसमें सभी स्टॉक होल्डर्स की जरुरत होगी। इससे पहले रविवार को वोडाफोन-आईडिया ने टेरिफ रेट्स बढ़ाने का एलान किया था. इन कंपनियों ने कहा कि 3 दिसंबर से प्रीपेड कॉल और डेटा 40% तक बढ़ जाएगा।