अब वंचित बहुजन आघाडी ने दिया राहुल कलाटे को समर्थन

पुणे : समाचार ऑनलाइन – राष्ट्रवादी कांग्रेस के बाद अब वंचित बहुजन आघाडी ने भी चिंचवड़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र से शिवसेना के बागी प्रत्याशी राहुल कलाटे को समर्थन दिया है। गुरुवार को आघाडी के अध्यक्ष बालासाहेब आंबेडकर ने एक पत्र के जरिये कलाटे को समर्थन देने की घोषणा की है। इससे उनकी ताकत और बढ़ गई है। ज्ञातव्य हो कि नगरसेवक व पिंपरी चिंचवड़ मनपा में शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे ने चिंचवड़ विधानसभा से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन भरा है।

चिंचवड विधानसभा चुनाव क्षेत्र से पहले निर्दलीय और फिर भाजपा की ओर से विधायक चुने गए लक्ष्मण जगताप इस बार हैट्रिक करने की तैयारी में हैं। उन्हें शिवसेना के नगरसेवक राहूल कलाटे ने कड़ी चुनौती दी है। पिछले चुनाव में भी उन्होंने जगताप को कड़ी टक्कर दी थी और दूसरे नँबर पर रहे। इस बार उन्होंने विधायक जगताप विरोधियों को एकजुट कर उनके खिलाफ जंग का आगाज़ किया है। यह सीट भाजपा को मिलने से वे बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के मैदान में है।

कलाटे को जगताप विरोधियों की मिलते भारी समर्थन को देखकर राष्ट्रवादी कांग्रेस ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया है। भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बीते दिन एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी आधिकारिक घोषणा की है। राष्ट्रवादी के बाद अब वंचित बहुजन आघाडी ने भी कलाटे को अपना समर्थन घोषित किया है। आज आघाडी के अध्यक्ष बालासाहेब आंबेडकर ने एक विज्ञप्ति के जरिये इसकी आधिकारिक घोषणा की है। इस चुनाव क्षेत्र से मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) ने भी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। माना जा रहा है कि मनसे भी कलाटे को समर्थन देगी। कुल मिलाकर चिंचवड़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र में जगताप या भाजपा विरूद्ध सभी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं।