अब मेडिकल लीव लेने पर भी, रेलवे पुलिस अधिकारियों का कटेगा वेतन  

मुंबई: समाचार ऑनलाइन – रेलवे पुलिस अधिकारीयों के लिए एक बेहद ही बुरी खबर है. रेलवे के आला अधिकारी ने निर्णय लिया है कि, बीमारी की छुट्टी लेने वाले रेलवे पुलिसकर्मियों का वेतन अब काट लिया जाएगा. सीधे शब्दों में कहें तो अगर रेलवे पुलिसकर्मचारी बीमार है या अस्वस्थ है और मेडिकल लीव पर  जाता है, तो उसको पहले की तरह छुट्टी का वेतन नहीं मिलेगा.

मेडिकल लीव का दुरुपयोग रोकना है मकसद

इस सन्दर्भ में मुंबई रेल्वे पुलिस कमिश्नर रवींद्र सेनगावकर ने हाल ही में एक लिखित निर्देश जारी किया है. उन्होंने यह निर्णय लेने का मकसद चिकित्सा अवकाश या मेडिकल लीव का दुरुपयोग रोकना बताया है. सेंगावकर ने बताया कि, अधिकतर पुलिसकर्मचारी झूठे मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर छुट्टी लेते हैं, नतीजतन दूसरे अधिकारियों और कर्मचारियों पर अतिरिक्त ड्यूटी का तनाव बढ़ जाता है. इसे रोकने के लिए प्रशासनिक निर्णय लिया गया है.

रेल्वे पुलिसकर्मियों में रोष

रेल्वे पुलिस कमिश्नर के इस फैसले पर रेल्वे पुलिसकर्मियों ने अपनी नाराजगी जताई है. वे इस निर्णय को गलत बता रहे हैं. उनका कहना है कि कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से हमें भी समस्या में डाला जा रहा है.

कुछ का कहना है कि रेलवे पुलिस विभाग में पुलिस बल की भारी कमी है, जिसके अतिरिक्त काम का का बोझ हम पर आता है. रेलवे स्टेशनों पर हजारों लोगों की भीड़ में व्यवस्था बनाए रखनी पडती है. ऐसे में हमारे स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. फिर भी हमारे बीमार होने पर, वेतन काट लिया जाता है, तो यह सरासर गलत है.