PMPML में अब 24 दिनों के बजाय 22 दिनों के पास के ही पैसे लिए जाएंगे

स्वारगेट, 23 दिसंबर : पीएमपीएमएल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पंचिंग पासेस की दरों को घटाया गया है. नागरिकों को राहत दिलाने हेतु यह निर्णय लेते हुए अब 24 दिनों के बजाय 22 दिनों के रुपए ही पासेस हेतु लिए जाएंगे. इन दरों के पासेस एक जनवरी से लागू करने की जानकारी पीएमपी प्रशासन ने एक विज्ञप्ति के जरिए दी है.
पंचिंग पासेस के लिए अलग-अलग दरों के पासेस पीएमपी द्वारा उपलब्ध कराए गए है. एक महीने का पंचिंग पास निकालते समय 24 दिनों के रुपए लिए जाते थे, लेकिन अब यात्रियों को और राहत दिलाने हेतु 24 दिनों के बजाय 22 दिनों के रुपए ही लिए जाएंगे. इससे पासेस की दरें कम हो गई है. 480 रुपए के यात्री मासिक पंचिंग पास के लिए अब 440 रुपए, 720 रुपए के यात्री मासिक पंचिंग पास के लिए अब 660 रुपए, 960 रुपए के यात्रा मासिक पंचिंग पास के लिए अब 880 रुपए तथा 1200 रुपए के यात्री मासिक पंचिंग पास के लिए अब 1100 रुपए देने होंगे.

40 स्थानों पर पास बिक्री केंद्र

यात्रियों की सुविधा हेतु सासवड़, उरुलीकांचन व राजगुरूनगर इन तीन स्थानों पर फिर से पास केंद्र 24 दिसंबर से शुरू किए जाएंगे. यहां पर सुबह की शिफ्ट में पासे मिलेंगे. इसके साथ ही शहर के कुल 40 स्थानों पर पास बिक्री केंद्र शुरू रहेंगे. पासेस केंद्र की सूचि पीएमपी के डिपो और बस स्टेशन्स पर उपलब्ध कराई गई है.