अब सिर्फ 5 रुपए से म्यूचुअल फंड में करें निवेश, FD से ज्यादा मिलेगा मुनाफा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में आप सिर्फ 5 रुपये की भी सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) भी कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिप या सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आपको हर महीने एक निश्चित रकम को आपकी पसंदीदा म्यूचुअल फंड स्कीम में डालने का अवसर देता है। यह आमतौर पर इक्विटी म्यूचुअल फंड में शुरू किया जाता है। शेयर बाजार में तेजी हो या मंदी सिप नियमित रूप से म्यूचुअल फंड में निवेश जारी रखता है।

एएमएफआई के चीफ एग्जिक्यूटिव एनएस वेंकटेश ने कहा कि टेक्नोलॉजी की मदद से 5 रुपये की एसआईपी मुमकिन होगी। आधार की मदद से छोटे शहरों के लोगों को म्यूचुअल फंड से जोड़ना आसान हो गया है और लोगों का म्युचुअल फंड में भरोसा कम नहीं हुआ है। बाजार के उतार चढ़ाव के कारण लोग निवेश कम कर रहे हैं। यह सुविधा अगले 8 से 10 महीने में शुरू हो जाएगी। म्यूचुअल फंड में 15 प्रतिशत शेयर छोटे शहरों से हैं, इस लक्ष्य को आने वाले सालों में बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने का लक्ष्य है।

इसमें निवेशों की कोई उम्र नहीं होती है। म्यूचुअल फंड में कोई भी निवेश कर सकता है। अगर थोड़ी रिस्क के साथ लंबे समय तक एसआईपी के जरिए निवेश किया जाए तो दूसरे निवेश के तरीकों से ये बेहतर ऑप्शन साबित होगा।