अब विदेशी ब्रांड के कपड़े खरीदना होगा महंगा

पुणे | समाचार ऑनलाइन
आप विदेशी ब्रांड के कपड़े पहनने के शौकीन हैं, तो अब आपको इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं |  दरअसल सरकार ने आयात किए जाने वाले 45 टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स पर 20 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया है |  इस संबंध में वित्त मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को अध‍िसूचना जारी कर दी गई है |
केंद्र सरकार ने बांग्‍लादेश, वियतनाम और चीनी कपड़ा मिलों से घरेलू कंपनियों को मुकाबला करने में मदद करने की खातिर यह राहत दी है |  पहले आयात‍ित टेक्सटाइल उत्पाद पर 10 फीसदी आयात शुल्क लगता था |  बढ़ी हुई आयात शुल्क की दरें कारपेट, जूट या पेपर यार्न से बने कपड़ों पर भी लागू होगी |  आयात शुल्क की नई दरों के बाद विदेशी ब्रांड के कपड़ों का दाम बढ़ना तय माना जा रहा है |  हालांकि ये दरें कब से लागू होंगी, इसको लेकर फिलहाल कोई तारीख

अध‍िसूचना में नहीं दी गई है | ऐसा माना जा रहा है कि ये नई दरें जिस दिन अध‍िसूचना जारी हुई है, उसी दिन से लागू होंगी |  इसका मतलब यह है कि ये दरें आज यानी मंगलवार से ही लागू हो सकती हैं |