25 से ज्यादा उम्र वाले भी दे सकेंगे नीट परीक्षा : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट 2019) के बारे में एक अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने 2019 की एनईईटी यूजी 2019 परीक्षा में शामिल होने के लिए 25 साल से ऊपर के अभ्यर्थियों को अनुमति दे दी है। बता दें कि पहले नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा में केवल वहीं उम्मीदवार शामिल हो सकते थे जिनकी उम्र 25 साल है,लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद अब  25 साल या उससे ज्यादा के उम्मीदवार परीक्षा तो दे सकेंगे, लेकिन रिजल्ट कोर्ट के निर्णय पर आधारित होगा।

कोर्ट ने अभी दाखिले के लिए कोई उम्र सीमा तय नहीं की है। सिर्फ 25 साल या उससे ज्यादा उम्र के उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की इजाजत दी है।  25 साल से ज्यादा उम्र के उम्मीदवारों का रिजल्ट उस वक्त घोषित किया जाएगा जब कोर्ट उम्र सीमा को लेकर अंतिम निर्णय देगा। कोर्ट ने फॉर्म भरने के लिए 30 नवंबर की तारीख को एक हफ्ते और बढ़ा दिया है। हालांकि कोर्ट ने उम्र सीमा को बढ़ाने पर कहा है कि ये कोर्ट के अंतिम फैसले पर निर्भर करेगा। नीट यूजी 2019 की सूचना 1 नवंबर को जारी की गई थी। इसमें खास तौर पर कहा गया था कि इस फॉर्म को बस वही अभ्यर्थी भर सकते थे, जिनकी उम्र 5 मई, 2019 की अवधि तक 25 साल हो। इससे ज्यादा उम्र के अभ्यर्थी इस साल फॉर्म भरने के योग्य नहीं होंगे, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ऐसे कैंडिडेट एग्जाम में हिस्सा ले सकते हैं।

गौरतलब है कि पहले इस परीक्षा का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से किया जाता था।  जो अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए की ओर से होगा। नीट परीक्षा देशभर में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए पास करना जरूरी होता है। वही केवल “एम्स” और “जेआईपीएमईआर” पुदुच्चेरी अपने यहां मेडिकल कोर्स के लिए अलग से परीक्षा लेते हैं। नीट यूजी 2019 की परीक्षा पांच मई2019 को होनी है। इच्छुक अभ्यर्थी इस लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं- ntaneet.nic.in.