अब सिर्फ तीन दिन में मोबाइल नंबर करें ‘पोर्ट’, TRAI ने लागू किए ‘यह’ नए नियम, जानें प्रक्रिया  

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन– मोबाईल ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. अब वे सिर्फ 3 दिनों में अपना मोबाईल नंबर पोर्ट करवा सकेंगे. इसके अलावा अच्छी बात यह है कि यह प्रक्रिया अब पहले से अधिक आसान और तेज होगी.

टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने आज मोबाईल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) को लेकर ने दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिनमें कई शर्तों और बदलावों का समावेश किया गया है.

TRAI के मुताबिक अगर आप अपना नंबर पोर्ट करवाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले यूनीक पोर्टिंग कोड जेनरेट करने की आवश्यकता होगी. वहीं एक ही सर्कल में मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए मात्र 3 दिन और एक सर्कल से दूसरे सर्कल में नंबर पोर्ट कराने के लिए 5 वर्किंग डे लगेंगे. बता दें कि पहले इस प्रक्रिया में 15 दिन का वक्त लगता था, जिसे ट्राई ने घटाकर 3 और 5 दिन कर दिया है. इसे ट्राई द्वारा किए गए अहम बदलाव के रूप में देखा जा रहा है.

कैसे होगा मोबाइल नंबर पोर्ट, जानें

  • इसके लिए सबसे पहले यूजर्स को यूनीक पोर्टिंग कोड (UPC) की आवश्यकता होगी।
  • UPC जेनरेट करने के लिए PORT के बाद स्पेस दें और मोबाइल नंबर लिखकर 1900 पर एसएमएस कर दें।
  • यूजर्स को एसएमएस के माध्यम से ही UPC कोड मिलेगा,  जो अगले 4 दिन के लिए वैलिड होगा।

इसके बाद आप जिस भी नेटवर्क ऑपरेटर की सेवा लेना चाहते हैं उसके कस्टमर सर्विस सेंटर पर जाकर प्रक्रिया की जानकारी लें सकते हैं.

  • यहां कस्टमर ऐक्वजिशन फॉर्म (CAF) और पोर्टिंग फॉर्म को भरें. पेमेंट करें और KYC डॉक्यूमेंट जमा करें.
  • सारे जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद एक नया सिम मिल जाएगा. यूजर्स को पोर्ट से जुड़ा एक एसएमएस भी मिलेगा.
  • इस एसएमएस में पोर्टिंग का दिन और समय भी लिखा होगा।

पोर्ट का चार्ज कितना है
बया दें कि मोबाईल नंबर पोर्ट करने के लिए यूजर को 6.46 रुपये चार्ज देना होगा .

अन्य ध्याने रखने वाली बातें…

–    अगर नंबर को लेकर कोर्ट में कोई मामला विचाराधीन है तो उस स्थिति में पोर्ट की मंजूरी नहीं दी जाएगी.

–    MNP से पहले अगर मोबाइल नंबर के मालिकाना हक बदलने से संबंधित किसी भी तरह कस  आवेदन दिया गया होगा तो, MNP की स्वीकृति नहीं होगी.

–    अपने ऑपरेटर को बिल का पूरा भुगतान करना जरूरी है.

–    ग्राहक को सेवा छोड़ने से पहले ऑपरेटर द्वारा तय किए गए सभी नियम व शर्तों को पूरा करना होगा.

–    अगर तय किसी भी नियमों का उलंघन होता है, तो आप MNP नहीं करवा सकते.

 

क्या है MNP?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोबाइल नंबर बदले बिना अपनी पसंद के ऑपरेटर की सेवा चुनने की प्रक्रिया को एमएनपी कहते हैं.

एमएनपी में सबसे कम समय न्यूजीलैंड में लगता है जहां चंद सेकेंड में यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है। ऑस्ट्रेलिया में तीन मिनट, आयरलैंड में 20 मिनट और अमेरिका में सिर्फ दो घंटे और पाकिस्तान में चार दिन का वक्त लगता है.

visit : punesamachar.com