अब चल रहा है सीधी नहीं उल्टी जींस का अनोखा फैशन 

पुणे  |   समाचार  ऑनलाइन 
कई बार ये समझने बेहद मुश्किल हो जाता है कि फैशन की दुनिया में आखिर चल क्या रहा है? लगभग हर रोज कोई न कोई डिजाइनर कपड़ों में इस तरह के डिजाइन लेकर आते हैं आये दिनों  फैशन की दुनिया में बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं| आजकल ये पता लगाना बेहद मुश्किल हो गया है कि फैशन आखिर है क्या? कई डिजाइनर बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से कपड़े डिजाइन कर रहे हैं जिन्हें देखकर समझना थोड़ा मुश्किल होता है |  एक ब्रांड ने जींस को उल्टे तरीके से डिजाइन किया है | सोशल मीडिया पर जींस का ये उल्टा डिजाइन काफी सुर्खियों में हैं | आइए जानें, इस जींस में आखिर क्या खास है |

न्यूयॉर्क के CIE Denim नाम के एक ब्रांड ने हाई राइज जींस डिजाइन की है |  ये जींस उल्टी तरह से डिजाइन की गई हैं | इन जींस में बेल्ट और पॉकेट कमर के बजाए ऐड़ी की जगह है | बता दें, इन जींस का डिजाइन अमेरिका की हॉरर  वेब टीवी सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ से प्रेरित है | इन इनवर्टेड या अपसाइड डाउन डेनिम जींस को ‘Will’ नाम दिया गया है|
वहीं डबल बैक पैनल वाले डेनिम शॉर्ट्स का नाम  ‘EI’ रखा गया है | इसके अलावा कुछ इनवर्टेड जींस का नाम Lucas, Mike, Nancy और Maxine है | इन अपसाइड डाउन शार्ट्स की कीमत $ 385 यानी 26,370 बताई जा रही है |
इन इनवर्टेड जींस के डिजाइन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं |