अब पेट्रोल-डीजल भरवाने पर 1 अक्टूबर से नहीं मिलेगा 0.75% कैशबैक, SBI ने मैसेज कर दी जानकारी

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए पेट्रोल-डीजल भरवाने वाले उपभोक्ताओं को निराश करने वाली खबर आयी है. इस खबर के मुताबिक आगामी 1 अक्टूबर से SBI क्रेडिट कार्ड से फ्यूल भरवाने पर मिलने वाला कैशबैक समाप्त किया जा रहा है. अभी यह कैशबैक 0.75 फीसदी है, जो ऑनलाइन पेमेन्ट पर SBI क्रेडिट कार्ड के कस्टमर्स को मिल रहा है. हाल ही में सरकारी तेल कंपनियों HPCL, BPCLऔऱ IOC ने इस कैशबैक स्कीम को बन्द करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद SBI क्रेडिट कार्ड के कस्टमर्स को 1 अक्टूबर से होने वाले इस बदलाव की जानकारी मैसेज करके दी गई है.

क्यों शुरू की गई थी यह कैशबैक स्कीम…
देश में की गई नोटबन्दी के बाद आम जनता को कैश को लेकर काफी समय तक परेशानियां उठानी पड़ी थी. वही पुराने नोटों कों बैंक में बदलवाने के लिए कई घंटो तक लाईन में लगकर काफी मशक्कत भी करनी पड़ी थी. ऐसे में नोटबन्दी के करीब एक माह के बाद 8 दिसंबर, 2016 को सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई निर्णय लिए थे. इसमें इंश्योरेंस पॉलिसी, रेल टिकट और हाइवे टोल चार्ज का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने पर छूट देने की बात कही गई थी.

नोटबंदी के एक महीने बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़कर दोगुना 40 फीसदी हो गया था. तब सरकार ने पेट्रोल पंपों पर कार्ड से डिजिट ट्रांजेक्शन करने पर 0.75 फीसदी की छूट की सौगात दी थी.

कैसे मिलता है कैशबैक…
विभिन्न प्रकार की स्कीमों के अन्तर्गत खरीदारी करने पर यदि उपभोक्ता पेमेन्ट के लिऐ क्रेडिट कार्ड या वॉलेट का उपयोग करता हैं तो उसे पूर्व निर्धारित अनुसार कैशबैक राशि मिलती है.

यह निर्धारित कुछ फीसदी कैशबैक उपभोक्‍ता के वॉलेट या क्रेडिट कार्ड अकाउंट में लौटाया जाता है. जिस राशि का उपयोग वह अगली खरीददारी पर कर सकता है.

visit : punesamachar.com