अब शिवसेना ने कहा, पीएम मोदी की हत्या की साजिश हास्यास्पद

मुंबई: कांग्रेस के बाद अब शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के माओवादियों की साजिश को ‘हास्यास्पद’ करार दिया है। पार्टी का कहना है कि यह साजिश तर्कसंगत प्रतीत नहीं होती और किसी डरावनी फिल्म की कहानी लगती है। शिवसेना ने कहा कि हाई प्रोफाइल नेताओं को व्यापक सुरक्षा कवर मुहैया कराई जानी चाहिए भले ही लाखों लोग नक्सली हमले में क्यों न मारे जा रहे हों। शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में कहा, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सुरक्षा दी जानी चाहिए। यह ठीक है कि लाखों लोग मर जाएं, लेकिन उन्हें जिंदा रहना चाहिए। शिवसेना कहा कि मोदी और देवेंद्र फडणवीस की हत्या से जुड़ा एक पत्र सामने आया है लेकिन यह निंदनीय है कि इस मुद्दे का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्य के लिए किया जा रहा है।

पार्टी का दावा है कि पीएम मोदी की सुरक्षा इस्राइल की खुफिसा एजेंसी मोसाद जैसी मजबूत है और किसी के लिए भी इसे भेदना लगभग असंभव है। इसी तरह फडणवीस ने राज्य सचिवालय को किले में तब्दील कर दिया है, जहां आम आदमी की आवाजाही कठिन हो गई है। शिवसेना ने आगे कहा कि माओवादियों के पत्र का खुलासा पुलिस ने किया है जो हास्यास्पद है।