अब इस अभिनेता ने कहा- ‘भारत में रहने में डर लगता है’

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – उत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी को लेकर हुई हिंसा पर बॉलीवुड अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने कुछ ऐसा कहा है, जो अधिकांश लोगों को हज़म नहीं होगा। शाह ने कहा कि भारत में वर्तमान माहौल बहुत ख़राब है। मुझे देश के हालात पर गुस्‍सा आता है और अपने बच्‍चों के लिए डर लगता है।

एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि हाल ही में हुई बुलंदशहर हिंसा में साफ देखा गया कि आज के परिवेश में देश में गाय कीजान की कीमत एक पुलिस ऑफिसर की कीमत से ज्‍यादा है। समाज में चारों तरफ आज जहर फैला है। शाह ने आगे कहा कि मुझे इन हालातों से डर लगता है कि कहीं मेरे बच्चों को भीड़ ने घेर लिया और उनसे पूछा जाए कि तुम हिंदू हो या मुसलमान? तब क्‍या होगा। समाज आज जहर से घिर गया है।

बता दें कि इसी महीने 3 दिसंबर को बुलंदशहर के स्‍याना में जबरदस्‍त हिंसा हुई थी। जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई थी। आरोप है कि उनकी मौत हिंसा में शामिल लोगों द्वारा चलाई गई गोली से हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।