‘Vayu’ का असर अब दिखने लगा महाराष्ट्र में, जारी की अलर्ट

पुणे : समाचार ऑनलाइन – गुजरात के बाद चक्रवाती तूफान वायु (Vayu) का असर अब महाराष्ट्र पर भी दिखने लगा है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने 12 जून को शाम करीब 4:30 बजे बजे बारिश और तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है। बताया जा रहा है कि इसके मुताबिक पालघर और ठाणे में गरज के साथ आंधी तूफान आने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही धूल भरी आंधी करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने की बात कही जा रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात वायु ने गुजरात तट पर दस्तक दे दी है। इसके साथ ही तट रक्षकों, राज्य की पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा विशेष तौर पर एहतियात बरतने की सलाह जारी की गई थी। मुंबई पुलिस ने चक्रवात वायु के खतरों से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रखी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दमन, मुंबई, रत्नागिरी, गोवा, करवार, मंगलौर, दहानु और कोच्चि में ये टीमें तैनात की गई हैं। गुजरात के तटीय जिलों, नवलखी, मोरबी, कांडला पोर्ट और गांधीधाम को एहतियातन तौर पर खाली करवाया गया है।