अब इस देश के पूर्व पीएम पहुंचे हवालात, किया था ये कसूर

इस्लामाबाद : समाचार ऑनलाईन – पाकिस्तान एक देश है जहां कब क्या हो जाए, कुछ भी बता पाना बेहद मुश्किल है. इस देश के एक पूर्व पीएम पहले से जेल में बंद है और सजा काट रहे हैं. अब एक और पूर्व पीएम गिरफ्तार हो चुके हैं. उन्हें फिजुलखर्ची के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

फिजुलखर्ची करने वालों से धन वसूला जाएगा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें अपने कार्यकाल में फिजूलखर्ची करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पाकिस्तान की संघीय सरकार ने फैसला किया है कि बीते दस सालों में देश पर शासन करने वालों ने जिस तरह की शाहखर्ची की थी, उनसे उस धन की वसूली की जाएगी। इसे लेकर कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया था और इसकी जानकारी मीडिया को प्रधानमंत्री की सूचना एवं प्रसारण मामलों की सलाहकार फिरदौस आशिक अवान और संचार मंत्री मुराद सईद ने दी थी।

 अवाम के पैसों के खर्च पर गहरी चिंता जताई गई है

अवान ने कहा था- कैबिनेट ने बीते दस सालों में कर्ज में डूबे देश के पूर्व शासकों पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और ममनून हुसैन व पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, यूसुफ रजा गिलानी, राजा परवेज अशरफ और शाहिद खाकान अब्बासी की सुरक्षा, इनके मनोरंजन और कैंप आफिसों पर अवाम के पैसों के बेदर्दी से हुए खर्च पर गहरी चिंता जताई है। कैबिनेट ने फैसला किया कि इन पूर्व शासकों की अय्याशियों और शाही खर्चे पर इस्तेमाल हुए जनता के टैक्स की भरपाई इनसे वसूली कर की जाएगी।