अब घर का खाना भी पड़ेगा महंगा, इतने रुपये बढ़े गैस सिलिंडर के दाम

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन – नए वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। वही सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर में भी मामूली बढ़ोतरी की है।
जानिए कितना मंहगा हुआ गैस सिलिंडर- 
बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमतों में 5 रुपये प्रति सिलिंडर की बढ़ोतरी की गई है, वही सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 25 पैसे की मामूली बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतों के अनुसार दिल्ली में 14.2 किलो वजन के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 706.50 रुपये हो गयी है जबकि 31 मार्च तक इसकी कीमत 701.50 रुपये थी।
वही दूसरी और व्यावसायिक कार्यो में उपयोग में आनेवाला 19 किलो के गैस सिलिंडर की कीमतों में भी 68.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।