अब घर बैठे देख सकेंगे चार धाम मंदिरों की आरती, ऐसे…

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – सभी श्रद्धालु के लिए यह खबर बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिसके मुताबिक अब घर बैठे आप चार धाम मंदिरों की आरती देख सकेंगे। दरअसल देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में से एक रिलायंस जियो जल्द घर बैठे चारों धाम के दर्शन कराएगी। जानकारी के मुताबिक, जियो जल्द ही उत्तराखंड में स्थित चारधाम सहित कई प्रमुख मंदिरों में होने वाली ‘आरती’ की लाइवस्ट्रीमिंग करेगा।

image.png

इन मंदिरों की होगी लाइवस्ट्रीमिंग –
जियो जल्द ही एक डिजिटल प्लेटफार्म तैयार कर उसे उत्तराखंड सरकार को उपलब्ध कराएगी। इससे बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित धार्मिक स्थलों के दर्शन किये जा सकेंगे। इससे खासतौर पर उन श्रद्धालुओं को फायदा होगा जो किसी वजह से इन धामों की यात्रा नहीं कर सकते।

image.png

इन  श्रद्धालुओं को होगा फ़ायदा –
चार धाम यात्रा की लाइव स्ट्रीमिंग से उन  श्रद्धालुओं को फ़ायदा होगी जो किन्हीं कारणों से यहां नहीं आ पाते हैं। ऐसे श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार जियो के सहयोग से ऑनलाइन व्यवस्था करने जा रही है। खबरों के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात के दौरान डिजिटल उत्तराखंड के लिए नेट कनेक्टीविटी में सहयोग का प्रस्ताव दिया है।

image.png

बता दें कि जियो फाइबर कनेक्टिविटी पर लगभग 89 फीसदी काम कर लिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री रावत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि चार धाम और दूसरे प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन से दुनिया भर के लोग उत्तराखंड की आध्यात्मिकता से परिचित होंगे।