ओडिशा : ईवीएम में खराबी से कुछ जगहों पर मतदान में देरी

भुवनेश्वर (आईएएनएस) समाचार ऑनलाईन – ओडिशा के कुछ मतदान केंद्रों पर गुरुवार को ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान में देरी हुई। यहां दूसरे चरण के अंतर्गत पांच लोकसभा सीटों और 35 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं। पुष्ट सूत्रों के अनुसार, सुंदरगढ़ में तालसेरा विधानसभा क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत की गई, जबकि बोनाई विधानसभा सीट के छह मतदान केंद्रों पर भी मतदान में देरी हुई।

जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव भी देर से चुनाव शुरू होने की वजह से केनदुदीही में कतार में दिखे। बोलांगीर में ईवीएम में खराबी की वजह से कई मतदान केंद्रों पर चुनाव देरी से शुरू हुआ। इसी तरह की समस्या कंधमाल में भी देखी गई। इसके अलावा जी. उदयगिरी और बलीगुडा के कई मतदाता केंद्रों में भी ईवीएम में गड़बड़ी आई। एक 95 वर्षीय बुजुर्ग की सनखेममुंडी के कंसमारी मतदाता केंद्र में अपना मतदान करने की प्रतीक्षा के दौरान कतार में ही मौत हो गई। उनकी पहचान कंसमती गांव के नाताबार बेहरा के रूप में हुई है।