आपत्तिजनक विवाद मामला : राहुल और पंड्या को मिली अनूठी सजा, शहीद की पत्नियों को देने होंगे एक-एक लाख रुपए 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिपण्णी करके लोगों की आलोचनाओं का सामना कर रहे क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को शनिवार को एक अनोखी सजा सुनाई गई । बीसीसीआई के लोकपाल ने दोनों खिलाड़ियों पर 20-20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. इसमें से अर्धसैनिक बलों के 10 शहीदों की पत्नियों को एक-एक लाख रुपए देने होंगे। शेष 10-10 लाख रुपए दृष्टिहीन क्रिकेट के विकास के लिए बनाये गए फण्ड में जमा कराने को कहा गया है ।

आगे कोई करवाई नहीं होगी 

बीसीसीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित आदेश में लोकपाल जैन ने लिखा है कि पंड्या और राहुल के खिलाफ आगे कोई करवाई नहीं की जायगी। दोनों पहले से ही अस्थाई  निलंबन की सजा पा चुके हैं । उन्होंने अपनी टिपण्णियों के लिया बिना शर्त माफ़ी मांग ली है । दोनों खिलाड़ियों से कहा गया है कि ‘वे भारत के वीर ऐप के जरिये देश के लिए शहादत देने वाले अर्ध सैनिक बलों के 10 जवानों की विधवाओं को एक-एक लाख रुपए का भुगतान करें।

चार सप्ताह में देनी होगी राशि

उन्हें यह भुगतान चार सप्ताह के अंदर करने के लिए कहा गया है । इससे पहले सुप्रीम कोर्ट दवारा नियुक्त बीसीसीआई के लोकपाल रिटायर्ड जज डीके जैन ने टीवी शो के दौरान महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिपण्णी करने के मामले में सुनवाई के लिए पंड्या और राहुल को नोटिस भेजा था । प्रशासकों की समिति ने दोनों को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया था लेकिन बाद में लोकपाल दवारा जांच लंबित रहने तक प्रतिबंध हटा दिया गया ।

विवाद कॉफी विथ करण शो से जुड़ा है 

पंड्या और राहुल ने एक टीवी शो में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिपण्णी की थी । इसके बाद दोनों क्रिकेटरों पर अस्थाई रोक लगा दी गई थी । उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस बुला लिया गया था । इसके बाद हार्दिक और राहुल ने अपने बयानों के लेकर सार्वजानिक माफ़ी मांगी थी ।

मैच फीस से कटेगी राशि 

लोकपाल ने अपने आदेश में दोनों खिलाडी को चार सप्ताह के अंदर जुर्माने की राशि जमा कराने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा, यदि तय समय में जुर्माने की राशि शहीद जवानों की पत्नियों के खाते में जमा नहीं की जाती है तो बीसीसीआई दोनों खिलाड़ियों की मैच फीस से यह राशि वसूल कर सकता है ।