ओमान की खाड़ी में दो टैंकरों पर कथित हमले के बाद तेल की कीमतों में तीन फीसदी का इजाफा

लंदन : समाचार ऑनलाईन – ओमान की खाड़ी में तेल के दो टैंकरों से जुड़ी एक घटना को लेकर विरोधाभासी खबरों के बाद गुरुवार को तेल की कीमतों में तीन फीसदी तक की तेजी दर्ज की गयी। कुछ खबरों में इस घटना को कथित तौर महमलाफ बताया गया है। वहीं, कुछ खबरों में इसे दुर्घटना कहा गया है। ईरान की मीडिया में चल रही खबरों में कहा गया है कि एक दुर्घटना के बाद टैंकर में आग लग गयी थी। इसके बाद देश की नौसेना ने टैंकर के चालक दल के 44 सदस्यों को बचा लिया।

हालांकि, अमेरिकी नौसेना के पांचवें बेड़े ने कहा है कि खाड़ी में टैंकरों पर कथित हमले के बाद उसे दो फोन आये थे। ब्रिटेन की शाही नौसेना की ओर संचालित एक संगठन ने इसे घटना करार दिया है। लंदन में शुरुआती कारोबार में ब्रेंट नॉर्थ सी कच्चा तेल 62।64 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद यह 61।41 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आया, जो बुधवार के मुकाबले 1।44 डॉलर की तेजी को दिखाता है।