OMG: हजारों फीट उंची, झूलती चट्टान पर बनेगा होटल !

नार्वे में बनेगा यह अजीबो-गरीब होटल

समाचार ऑनलाइन – एडवेंचर लोगों को क्या-क्या करने और क्या-क्या सोचने पर मजबूर कर देता है, यह तो आप जानते ही हैं. एडवेंचर पसंद लोग सिर्फ कुछ हटके करना चाहते हैं, जिससे लाइफ में रोमांच आ सके. ऐसे ही कुछ एडवेंचर पसंद लोगों के लिए लगभग 1981 फीट की ऊंचाई पर झूलती चट्टान पर एक होटल बनने जा रहा है! जिसके बारे में सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
खूबसूरत या डरावना: 1981 फीट की ऊंचाई पर झूलती चट्टान पर बनेगा होटलयहाँ बनेगा ये होटल
विश्वविख्यात आर्किटेक्ट स्टूडियो हयारी अटक ने दक्षिणी नार्वे में 1981 फीट की ऊंचाई पर एक चट्टान पर यह होटल बनाने का प्रस्ताव रखा है. इस चट्टान को पल्पिट रॉक के नाम से जाना जाता है और सबसे एडवेंचरस जगहों में से एक है.
खूबसूरत या डरावना: 1981 फीट की ऊंचाई पर झूलती चट्टान पर बनेगा होटलक्या-क्या होगा खास
बताया जा रहा है कि इस होटल के नीचे तीन फ्लोर भी होंगे. हर फ्लोर पर एक बाल्कनी होगी जिससे गेस्ट नॉर्वे की खूबसूरती को देख सकेंगे. यहाँ एक स्विमिंग पूल भी होगा. नैचुरल ब्यूटी के बीच बना यह स्विमिंग पूल अपने आप में ही अनोखा होगा.
खूबसूरत या डरावना: 1981 फीट की ऊंचाई पर झूलती चट्टान पर बनेगा होटलहोटल को मंजूरी का इंतजार
मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल इस प्रोजेक्ट को मंजूरी नहीं मिली है.
खूबसूरत या डरावना: 1981 फीट की ऊंचाई पर झूलती चट्टान पर बनेगा होटलऐसे सूझा यहाँ होटल बनाने का तरीका
आर्किटेक्ट हयारी अटक ने बताया कि अपने दोस्त द्वारा उसकी नार्वे ट्रिप के दौरान की खींची गई फोटो में मैंने यह चट्टान देखी थी. मैं फोटो को देखकर ही वहां होने का एडवेंचर महसूस कर रहा था. तभी से मेरा वहां पर एक होटल बनाने का सपना है.