क्रिसमस पर चोरों ने भी काटी चांदी, कई घरों को बनाया निशाना

पुणे: समाचार ऑनलाइन – जिस वक़्त पुणेवासी क्रिसमस की खुमारी में खोये थे, अज्ञात चोरों ने कई घरों पर हाथ साफ कर डाला। पहली वारदात अलंकार पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कर्वेनगर की है। यहां एक बंगले को निशाना बनाते हुए चोर 10 लाख 2 हजार रुपए का माल लेकर फरार हो गए। इस संबंध में 50 वर्षीय अनंत सखाराम बडकुंद्री ने शिकायत दर्ज करवायी है। पीड़ित दंपति एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत हैं और क्रिसमस की छुट्टी के अवसर पर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी देखने गुजरात गए थे। चोरी की घटना 22 दिसंबर से 25 दिसंबर के दौरान घटी। अज्ञात चोर खिड़की के रास्ते घर में दाखिल हुए और 30 तोला सोना, 2700 ग्राम चांदी के गहने और 25 हजार 500 रुपए नकद लेकर भाग निकले। जब अनंत वापस लौटे तो उन्हें वारदात के बारे में पता चला।

दूसरी घटना वारजे पुलिस स्टेशन की सीमा में आने वाले कर्वेनगर की है, यहां भी एक बंगले को निशाना बनाया गया। चोर यहां से अमेरिकन डॉलर सहित चांदी के गहने चुरा ले गए। इस मामले में अशोक लक्ष्मण डिग्रजर (75) ने शिकायत दर्ज करवायी है। शिकायतकर्ता निजी काम से घर से बाहर गए हुए, इसी का फायदा उठाते हुए चोर खिड़की की लोहे के ग्रिल तोड़कर अंदर दाखिल हुए और अलमारी में रखे 518 अमेरिकन डॉलर, 20 हजार रुपए कैश और चांदी के गहनों पर हाथ साफ़ कर गए।

तीसरी घटना चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन अंतर्गत पाषाण स्थित लक्ष्मी निवास सोसायटी की है। पीड़ित अनिल कुमार भूपति जक्कानी (32) क्रिसमस वाले दिन परिवार के साथ पिंरगुंट गए थे। जब वापस लौटे तो उन्होंने पाया कि घर से कीमती
सामान गायब है। चोर दरवाजे का ताला तोड़कर फ्लैट में घुसे और कैमरा, 35 ग्राम सोने के गहने चुराकर फरार हो गया।

चौथी घटना येरवडा पुलिस स्टेशन अंतर्गत मोहनवाडी में घटी। गणेश मारुती गायकवाड (37) निजी काम से बाहर गए हुए थेजिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोर फ्लैट में दाखिल हुए और सोने के गहने और कैश सहित 46 हजार 500 रुपए का माल लेकर फरार हो गए।