धोनी के T-20 वर्ल्ड कप खेलने पर, उनके सिलेक्टर ने उठाया पर्दा…

समाचार ऑनलाइन – भारत के धुरंधर क्रिकेटर एम.एस. धोनी अपने क्रिकेट करियर को लेकर काफी दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. वर्ल्ड कप के बाद से उनके भविष्य में खेलने या ना खेलने जैसे कई सवाल पैदा हो रहे हैं. वर्ल्ड कप के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि, धोनी क्रिकेट से सन्यास ले लेंगे, लेकिन धोनी ने ऐसी किसी भी बात से इंकार कर दिया. लेकिन अब एक बार फिर इस तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. फिलहाल धोनी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया, जिसके बाद से अफवाहों का दौर शुरू हो गया है.

अब कहा जा रहा है कि चयन समिति ने ही धोनी से दूरी बना ली है और उन्हें टीम से बाहर कर दिया है. साथ ही सवाल उठ रहे हैं कि अब वे अगले साल होने वाले T-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं?

धोनी के खेलने को लेकर चयन समिति के सदस्य ने चुप्पी तोड़ी

हालाँकि इन सब अफवाहों पर विराम लगाते हुए चयन समिति के एक सदस्य ने कहा है कि, “उन्हें टीम से बाहर का रास्ता कोई नहीं दिखा सकता, बल्कि धोनी ने उन्हें खुद को चुनने के लिए हमें समय दिया है.” उनके मुताबिक, धोनी ने कहा है कि, “अगर चयन समिति  T-20 वर्ल्ड कप के लिए एक रणनीति के तहत एक अच्छी टीम तैयार करती है, तो ही वे अपना फैसला लेंगे.” अर्थात अगर अगले साल तक T-20 वर्ल्ड कप के लिए एक बेहतर टीम बन जाती है, तो ही धोनी टीम में खेलने या ना खेलने संबंधी फैसला लेंगे.

धोनी का विकल्प नहीं…  

चयन समिति के इस सदस्य ने यह भी स्पष्ट किया है कि, “पंत के बाद और धोनी के अलावा हमारे पास कोई मजबूत विकल्प नहीं हैं.”

बता दें कि एम.एस.के. प्रसाद की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति ने धोनी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुना है.