On Duty Liquor Party Case | जलगांव में ऑन ड्यूटी शराब पार्टी मामले में दो लोग निलंबित ; एक को नौकरी से निकाला 

जलगांव (Jalgaon News), 7 अगस्त : महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण (Maharashtra Life Authority) के कार्यालय में ऑन ड्यूटी शराब पीने के मामले (On Duty Liquor Party Case) में ब्रांच इंजीनियर आर आर ठाकुर (Branch Engineer R R Thakur,), अनुरेखक एच के हसबन को निलंबित कर करार पद्धति पर रखे गए ब्रांच इंजीनियर टी एस गाजरे (Branch Engineer T S Gajare) की नियुक्ति रद्द कर दी गई है।

 

आकाशवाणी केंद्र (AIR Center) के पीछे स्थित महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण (Maharashtra Life Authority) के कार्यालय में शराब पार्टी का एक वीडियो (On Duty Liquor Party Case) गुरुवार दोपहर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस संदर्भ में एक न्यूज़ पेपर ने खबर प्रकाशित  की थी ।  इस खबर का संज्ञान लेते हुए जांच की गई और तीन लोगों की पहचान हुई।  इसके बाद चीफ इंजीनियर व सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर  ने  तुरंत कार्रवाई करते हुए 6 अगस्त को निलंबित ( निलंबित ) करने व नौकरी से निकाले जाने का आदेश जारी किया ।

इसमें निलंबित किये गए आर आर ठाकुर निलंबन की अवधि में मुख्यालय नंदुरबार कार्यालय (Nandurbar Office) में रहेंगे और परमिशन के बिना वह कार्यालय नहीं छोड़ सकते है।  साथ ही वह कही प्राइवेट नौकरी भी नहीं कर सकते है।  चीफ इंजीनियर दवारा जारी आदेश में इन बातों का जिक्र किया गया है।

नौकरी के दूसरे दिन कार्यालय में पार्टी

शराब पार्टी (Liquor party) करने वालों में टी एस गाजरे रिटायर्ड है।  उन्होंने  छह महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर 2 अगस्त से ब्रांच इंजीनियर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था।  इसके अगले ही दिन 3 अगस्त को कार्यालय में गाजरे सहित तीनों ने शराब पार्टी की।

ऐसे में नौकरी लगने के बाद एक दिन भी नौकरी नहीं की और 4 अगस्त से नियुक्ति रद्द करने का आदेश चीफ इंजीनियर ने जारी कर दिया।

 

 

Extortion Case | ठाणे में सहायक आयुक्त से हफ्ता वसूला ; दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Pune Crime | पुणे के लोणीकंद में हत्या के मामले में फरार आरोपी छह महीने के बाद पकड़ा गया