मंत्री पद मिलने पर ‘इस’ दिग्गज नेता ने सुनाया ‘किस्सा’, रात भर नींद नहीं आई, क्योंकि…

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- आख़िरकार राज्य के मंत्रिमंडल का विस्तार निश्चित हो गया है. राष्ट्रवादी, कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों के नाम पर मंत्री पद की सील लग गई है. तीनों दलों के कुल 35 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा रही है. इसमें कांग्रेस के कई दिग्गज शामिल हैं, जिनमें विदर्भ के कांग्रेसी नेता विजय वडेट्टीवार का नाम भी हैं. वडेट्टीवार भी आज मंत्री बनने जा रहे हैं. कैबिनेट विस्तार निश्चित होने के बाद उन्होंने एक उन्होंने एक मजेदार किस्सा साझा किया है.

विजय वडेट्टीवार ने मंत्रिपद की ख़ुशी जाहिर करते हुए अपना अनुभव साझा किया है. उन्होंने बताया कि, “श्रद्धा और सबुरी काम आए. रात 2 बजे बालासाहेब थोरात का मैसेज आया, उसके बाद मुझे पूरी रात भर  नींद नहीं आई. इसके बाद पत्नी ने साईंबाबा के सामने अगरबत्ती जलाई, उसके बाद, मैं शांति से सो सका.”

बता दें कि आज दोपहर 1 बजे बजे तीनों पार्टी के विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी, जिनमें महाविकास गठबंधन के कुल 35 विधायक शामिल हैं. मंत्रिमंडल के 35 विधायकों के नामों की घोषणा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा क्र दी गई है. खास बात यह है कि आदित्य ठाकरे पहले कैबिनेट में ही मंत्री बनने जा रहे हैं.