गीता-रामायण पढ़ने पर शख्स को पड़ोसियों ने पीटा, हारमोनियम तोड़ छीन ले गए धार्मिक ग्रंथ

समाचार ऑनलाइन – अलीगढ़ के महानगर के देहली गेट थाना क्षेत्र के महफूज नगर में गुरुवार को कुछ कट्टरपंथियों ने एक संप्रदाय विशेष के व्यक्ति को गीता और रामायण पढ़ने को लेकर पीट दिया। उसका हारमोनियम तोड़ दिया और धार्मिक ग्रंथ भी छीन ले गए।  पीड़ित दोपहर को विश्व हिंदू महासभा के पदाधिकारियों संग एसएसपी कार्यालय पर आरोपियों के  खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा। यहां एसएसपी की अनुपस्थिति में एसपी देहात को शिकायती पत्र सौंपकर कट्टरपंथी हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

महफूज नगर, देहली गेट निवासी दिलशेर पुत्र फूल खां ने एसपी देहात को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि वह हर रोज अपने घर पर गीता और रामायण पढ़ता है।

इस बात से नाराज पड़ोस में रहने वाले दो कट्टरपंथी युवक अपने साथियों के साथ घर में घुस आए और परिवार पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं धार्मिक ग्रंथों को भी फाड़ने की कोशिश की।

जैसे-तैसे करके उन लोगों से अपनी और परिवार की जान बचाई। हमलावर जाते-जाते आगे से गीता-रामायण न पढ़ने की चेतावनी देते हुए कहा कि जान से मारने की धमकी देकर गए हैं।

एसपी देहात ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना देहली गेट पुलिस को आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई कराने का निर्देश दिया है। इस संबंध में देहलीगेट इंस्पेक्टर इंद्रेश पाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर पड़ोसी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने

और मारपीट करने के तहत समीर व जाकिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक आरोपी हिरासत में ले लिया गया है। वह पड़ोसी से झगड़ा होना स्वीकार रहा है। बाकी आरोपों को बेबुनियाद बता रहा है।