एशियाई खेलों के 11वें दिन भारत ने जीते दो स्‍वर्ण पदक

जकार्ता। समाचार ऑनलाइन
एशियाई खेलों 2018 के 11वें दिन बुधवार को भारत ने दो स्‍वर्ण पदक जीते हैं। भारत की स्वप्न बर्मन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विमेंस हेप्टाथलन में भारत के लिए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। वहीं पुरुषों की ट्रिपल जंप में अरपिंदर सिंह ने 16.77 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता। इन पदकों के साथ ही भारत अब तक कुल 11 स्‍वर्ण पदक हासिल कर चुका है।
[amazon_link asins=’B07G556924′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a6e738b9-ab98-11e8-8d7d-01d1ce6fa530′]
इस पदक के साथ भारत के पदकों की संख्‍या अब तक 54 हो चुकी है। इससे पहले भारत ने बुधवार को एक रजत और एक कांस्‍य पदक भी हासिल किया था। एथलेटिक्‍स की महिलाओं की 200 मीटर रेस में दुती चंद ने रजत पदक जीता जबकि टेबल टेनिस के मिश्रित युगल वर्ग में भारत के अचंत शरथ कमल और मनिका बत्रा की जोड़ी सेमीफाइनल में चीनी जोड़ी से हार गई और उसे कांस्‍य से संतोष करना पड़ा। दुती चंद ने इससे पहले महिलाओं की 100 मीटर रेस का भी रजत पदक जीता था। इस बीच, बॉक्सिंग में भारत के अमित फोंगल पुरुषों के 49 किलो वर्ग और विकास कृष्‍ण 75 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं, अमित ने उत्तर कोरिया के बॉक्‍सर को हराया जबकि विकास कृष्‍ण ने बॉक्सिंग के 75 किग्रा वर्ग के क्‍वार्टर फाइनल में अपने चीन प्रतिद्वंद्वी को शिकस्‍त दी।  स्‍क्‍वॉश के महिला वर्ग की टीम इवेंट में भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचकर एक पदक पक्‍का कर लिया है। महिला टीम ने चीन को 3-0 से पराजित किया। पुरुषों की 1500 मीटर रेस में मंजीत सिंह और जिन्‍सन जॉनसन ने फाइनल के क्‍वालिफाई कर लिया है। पुरुष वर्ग की 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस में भारत ने दूसरे स्‍थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्‍वालिफाई कर लिया है।