यौन उत्पीड़न के आरोप पर विजय राज ने कहा- मेरी भी 21 साल की बेटी है 

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : फिल्म शेरनी के सेट की एक महिला क्रू सदस्य ने अभिनेता विजय राज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय राज फिल्म ‘शेरनी’की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश के बालाघाट में थे। शूट के लिए पूरी टीम विदर्भ के गोंदिया इलाके में आई थी और सभी कलाकार यहीं के होटल ‘गेटवे’ में रुके थे। आरोप है कि एक्टर ने यहीं पर एक क्रू मेंबर के साथ छेड़छाड़ की है। क्रू मेंबर की शिकायत मिलने के बाद गोंदिया पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर होटल से विजय राज को गिरफ्तार किया। विजय राज की गिरफ्तारी के बाद फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। हालांकि अगली सुबह उन्हें एक स्थानीय न्यायालय ने सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया था।

अब अभिनेता विजय राज ने खुद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि इस फिल्म इंडस्ट्री में मैं 23 सालों से काम कर रहा हूं। बहुत मेहनत से अपना करियर बनाया है।  लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब तो कोई किसी का भी करियर बर्बाद कर सकता है? किसी ने बोल दिया और आपने मान लिया कि मैं एक उत्पीड़क हूं? लोग मजबूर होते हैं कि वे कहानी का दूसरा हिस्सा सुने बगैर ही निर्णय सुना देते हैं। इस केस का निर्णय कुछ भी हो, आप पर एक ठप्पा तो लग ही जाता है। जांच के पहले ही मुझे दोषी करार दे दिया गया है।

रोजगार कमाने का मेरा हक बुरी तरह प्रभावित हुआ है। क्या यहां मैं पीड़ित नही हूं? दिल्ली में रह रहे मेरे पिता और मेरी युवा बेटी को भी समाज का सामना करना पड़ता है। मेरी खुद की एक 21 साल की बेटी है, इसलिए मैं इसकी जरूरत को बेहतर तरीके से समझता हूं। मैं हर तरह से तहकीकात में मदद करने के लिए तैयार हूं। हालांकि, बिना किसी जांच के मेरी आने वाली फिल्मों से मुझे निष्कासित कर देना, निकाल देना, चौंकाने वाला है। इसे बताने के लिए मेरे पास शब्द नही हैं।

विजय राज ने कहा, “इस क्रू के साथ मैं पिछले एक साल से काम कर रहा हूं।  जब मुझे बताया गया कि वह असहज थीं, तो मैंने माफी मांग ली। यह सारी क्रू के सामने हुआ था। सच हमेशा रहता है, लेकिन नुकसान तो हो चुका है।” उनके वकील ने कहा कि अच्छे मन से मांगी गई माफी को ही उनके खिलाफ इस्तेमाल किया जाएगा। हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।”