अंडाभुर्जी खराब होने की शिकायत करनेपर सिर पर मारा तवा

पुणे समाचार ऑनलाइन-अंडाबुर्जी खराब होने की शिकायत करने पर दो भाईयों द्वारा ग्राहकों पर हमला करने की घटना घटी। चाकू से पेट, हाथ पर हमला किया गया। साथ ही सिर पर तवा मारकर जख्मी किया। इस मामले में चतुश्रृंगी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गणेश बिच्छा शिंदे (31), शंकर चिन्नप्पा शिंदे इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में गुरुदेव लोखंडे (32) ने शिकायत दर्ज करवायी है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार गणेश शिंदे और शंकर शिंदे दोनों सेनापति बापट रोड के पास आईसीसी टॉवर बहिरटवाडी में अंडाभुर्जी की गाड़ी लगाते हैं। रविवार की रात नौ बजे के करीब गुरूदेव लोखंडे यह अंडाबुर्जी खाने के लिए शिंदे की गाड़ी पर गए थे। अंडाबुर्जी खाने के बाद यह खराब होने की बात लोखंडे को ध्यान आयी थी। इसलिए उसने यह अंडाभुर्जी अच्छा नहीं दूसरी देने की बात शिंदे को कही थी। इसपर शंकर शिंदे ने लोखंडे से गाली गलौज शुरू की। दोनों के बीच वाद विवाद हुआ, गणेश शिंदे ने प्याज काटनेवाले चाकू से पेट, हाथ पर हमला कर घायल किया। साथ ही तवा सिर पर मारकर जख्मी किया। जिसमें लोखंडे गंभीर रुप से घायल हो गया था। आगे की जांच पुलिस कर रही है।