मंदिर बनने पर पत्नी- बच्चों के साथ रामलला का दर्शन करेंगे अखिलेश, कहा- अयोध्या का विकास हमने किया 

अयोध्या. ऑनलाइन टीम : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर काफी तेजी आ गई है। लोगों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है।  अब खुद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि राम मंदिर बनने के बाद वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रामलला का दर्शन करने आएंगे। इस क्रम में उन्होंने ‘अपना’ कार्ड भी खेलने से गुरेज नहीं किया। कहा कि जब भगवान राम अयोध्या आए थे, तो उनके ऊपर पारिजात के फूलों की वर्षा की गई थी, इसीलिए उनकी सरकार में सबसे पहले अयोध्या में पारिजात के वृक्ष लगाए गए।

राम मंदिर का पूरा श्रेय एक तरह भाजपा लेने के पक्ष में है, लेकिन अखिलेश यादव को यह नागवार गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत बन रहा है। यहीं नहीं, उन्होंने अयोध्या में विकास कार्यों का श्रेय अपनी सरकार के कार्यकाल को देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि अयोध्या और फैजाबाद में जो भी विकास कार्य हुए हैं, उनको गति समाजवादी सरकार के कार्यकाल में मिली थी।

अंडरग्राउंड केबल की योजना भी हमने शुरू की थी। इस मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, तेज नारायण पांडेय, पंडित सिंह, जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष जयशंकर पांडेय, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, पूर्व विधायक रुश्दी मियां, अभय सिंह, आनंद सेन यादव, एमएलसी लीलावती कुशवाहा, हीरालाल यादव समेत एसपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।