तीसरे दिन ही बीआरटी लेन में चक्काजाम

पिंपरी | समाचार ऑनलाइन
बीते नौ साल से अलग अलग दिक्कतों के चलते अधर में लटकी निगड़ी- दापोडी बीआरटी मार्ग आखिरकार गत सप्ताह शुक्रवार को शुरू किया गया। मगर तीन दिन बाद ही पीएमपीएमएल बसों की खस्ता हालत की कलई खुल गई। सोमवार को निगड़ी की ओर जाने वाली एक बस एयर लॉक होने के कारण बन्द पड़ गई। इसके चलते एक के पीछे एक इस तरह से 6 से 7 बसें बीआरटी लेन में फंसी पड़ी रही। करीबन दो घन्टे तक इस लेन में बसें और उसमें सवार यात्री फंसे पड़े रहे।
[amazon_link asins=’B01NC3AT7X’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’50dc463a-aa0d-11e8-ad80-affdc88bd203′]

शुक्रवार को महापौर राहुल जाधव के हाथों निगड़ी- दापोडी बीआरटी मार्ग पर हरी झंडी दिखाकर बस सेवा का प्रारंभ किया गया। इसके साथ ही निगड़ी में लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे बस टर्मिनल का उदघाटन भी किया गया। आज पिंपरी मोरवाड़ी के अहिल्यादेवी होलकर चौक में निगड़ी के भक्ति शक्ति चौक की ओर जानेवाली बीआरटी लेन एक बस एयर लॉक होने के कारण बन्द पड़ गई। इसके पीछे से आ रही दूसरी बसें भी बन्द बस के कारण फंसी पड़ी रही।
बीआरटी लेन से बंद बस को हटाने में करीबन दो घन्टे का समय बीता। तब तक छह से सात बसें और उनमें सवार यात्री फंसे पड़े रहे। कई यात्रियों ने बसों से नीचे उतरकर दूसरे विकल्प तलाशे और अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़े। उदघाटन के तीसरे ही दिन पीएमपीएमएल बसों की खस्ता हालत ने बीआरटी के नियोजन की धज्जियां उड़ा कर रख दी है। इसी बीआरटी मार्ग पर मेट्रो परियोजना का काम शुरू रहने से चिंचवड़ ऑटो क्लस्टर से पिंपरी खरालवाडी तक ट्रैफिक की समस्या गंभीर बन गई है।