कई बड़े चेहरे हारने की कगार पर, बीजेपी के हर बड़े चेहरे की जीत पक्की

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन  – अभी तक रुझानों और नतीजों   की बात करे तो कई बड़े नाम और चेहरे हारते नज़र आ रहे है. भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर, पटना साहिब से रवि शंकर प्रसाद, अमेठी से स्मृति ईरानी, वायनाड से राहुल गांधी, गांधीनगर से अमित शाह, वाराणसी से नरेंद्र मोदी, कन्नौज से डिम्पल यादव, आजमगढ़ से अखिलेश यादव, रामपुर से आजम खान, लखनऊ से राजनाथ सिंह, जमुई से चिराग पासवान चुनाव जीतते हुए नज़र आ रहे है.  इससे पहले अनुराग ठाकुर, वैद्यनाथ जीत चुके है.

एनडीए का आंकड़ा 350 तक पंहुचा 

लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव परिणाम के रुझान तेज़ी से आने लगे है सुबह 12.10   तक आये रुझानों के मुताबिक 542  सीटों के रुझान सामने आये जिसमे भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को 350    सीटों पर सीधी बढ़त के साथ भारतीय जनता पार्टी गठबंधन अपने दम पर सरकार बनाती नज़र आ रहे है. इसके साथ ही देश का संसेक्स 40 हज़ार के पार चला गया है.

वही यूपीए को 84   सीटों पर आगे दिखाया जा रहा है । जबकि अन्य के खाते में 108   सीटें आते दिखाई दे रही है।
कई स्टेट में एनडीए का क्लीन स्वीप उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात में बीजेपी+ क्लीन स्वीप करती नज़र आ रहे है.

उत्तर प्रदेश और बिहार में उम्मीद से बड़ी सफलता 
अगर बात करे उत्तर प्रदेश की तो बीजेपी को 59   सीटों पर बढ़त है तो गठबंधन को 20  सीटों पर आगे दिखाया जा रहा है जबकि कांग्रेस को 1   सीट पर बढ़त है। वही बिहार में बीजेपी को 38  सीटों पर बढ़त नज़र आ रही है जबकि कांग्रेस + 2  सीट पर आगे है । पश्चिम बंगाल में टीएमसी 22    सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 18  और कांग्रेस 1 सीटों पर आगे है. महाराष्ट्र में बीजेपी महायुति को 41     सीटें मिलती नज़र आ रहे है जबकि गंठबंधन के खाते में 6   सीटें और अन्य को 1 सीटें मिल रही हैं.