पुणे पुलिस आयुक्तलाय में एक बार फिर शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

पुणे । समाचार ऑनलाइन

पुणे पुलिस आयुक्तालय में एक बार फिर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटना घटी। हालांकि आग काफी मामूली रुप से लगी थी। जिसे समय रहते अग्निशामक विभाग द्वारा बुझा लिया गया था। पुणे पुलिस आयुक्तालय में एक हफ्ते पहले भी इसी तरह शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटना घटी थी।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’90e9b375-cba4-11e8-8abe-f9eb3700b701′]

प्राप्त जानकारी अनुसार पुणे पुलिस आयुक्तालय के एफआरओ ऑफिस के पास शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटना घटी। यह आग आज दोपहर डेढ़ बजे के करीब लगी थी। यह आग काफी मामूली थी, पर एक ही हफ्ते में दो बार इस तरह की घटना से पुणे पुलिस आयुक्तालय की सुरक्षा को लेकर चर्चा का विषय बन गया है। अग्निशामक विभाग की एक गाड़ी घटनास्थल पर मौजूद थी। पर समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया था, जिसकी वजह से कोई भी अनुचित घटना भगवान की कृपा से नहीं घटी।

नकली दस्तावेजों के आधार पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 39.36 लाख रुपए की धोखाधड़ी

ज्ञात हो कि 29 सितंबर की दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब पुणे पुलिस आयुक्तालय में आग लगने की घटना घटी थी।  आयुक्तालय के कार्यालय में एक जनरेटर में अचानक आग लग गई थी। इस घटना की वजह से आयुक्तालय के पुलिस के बीच भागमभाग का माहौल देखने को मिला था। आयुक्तालय के एक जनरेटर में आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य किया था। आग की घटना की वजह से नागरिकों और पुलिस में भगदड़ मच गई थी।

[amazon_link asins=’B071Y3SXHF’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’afe9a505-cba4-11e8-8d3f-cdd0130abd62′]