जमीन की खरीद-फरोख्त में सवा करोड़ की धोखाधड़ी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  जमीन की खरीद- फरोख्त में सवा करोड़ रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। चिंचवड़ एमआईडीसी में हुई इस वारदात में राजेंद्र लक्ष्मण पायगुडे (37, निवासी पूर्णानगर, चिखली) की शिकायत के आधार पर पिंपरी पुलिस ने वालिया इंडस्ट्रीज के मुखिया नीरज बलदेव वालिया (68, निवासी वालिया इंडस्ट्रीज, चिंचवड), वालिया अग्नि इंडस्ट्रीज प्रा. लि., वीरेंद्र कुमार नागिया (68, निवासी क्रॉसविंड सोसायटी, बाणेर, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, 23 अगस्त 2016 से 5 अक्टूबर 2019 के बीच चिंचवड़ एमआईडीसी स्थित वालिया इंस्ट्रीज में यह वारदात हुई है। वालिया अग्नि इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से वीरेंद्र नागिया ने एक पावर ऑफ अटर्नी तैयार कर वालिया इंडस्ट्रीज की पांच हजार वर्ग फीट जमीन एक करोड़ 27 लाख 50 हजार रूपए में राजेंद्र पायगुडे को बेची। पायगुडे यहां 90 लाख रुपये खर्च कर कंस्ट्रक्शन किया। बाद में जमीन बिक्री का अग्रीमेंट और अन्य खानापूर्ति पूरा करने को कहा तो वालिया मुकर गए। यही नहीं उन्हें इस जमीन में न आने को लेकर अपने लोगों के जरिये धमकाया। खुद को ठगा पाकर पायगुडे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पिंपरी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक अंसार शेख मामले की छानबीन में जुटे हैं।