फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड तैयार कर धोखाधड़ी करने के मामले शातिर गिरफ्तार

पुणे : समाचार ऑनलाइन – फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड तैयार करके देनेवाले शातिर को छापा मारकर मुंढवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दुकान से पुलिस ने 51 हजार रुपए का प्रिंटर, स्कैनर और फर्जी आधार कार्ड ऐसा माल जब्त किया है। राहुल नागनाथ ईप्पर (28, लातूर) को गिरफ्तार किया गया है। उसके पूर्व औरंगाबाद, अहमदपुर व अहमदनगर स्थित कोतवाली पुलिस स्टेशन अंतर्गत मामले में दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार राहुल ईप्पर यह मुंढवा स्थित केशवनगर इलाके में साईबाबा बिजनेस ब्रांडिंग सर्विसेस इस दुकान में लोगों के काम के लिए 500 रुपए में फर्जी दस्तावेज तैयार करके देने की जानकारी मुंढवा पुलिस को मिली थी। पुलिस कर्मचारी शाम शिंदे को उनके खबरी द्वारा यह जानकारी मिली थी। साथ ही मूल आधार कार्ड व पैनकार्ड में जैसा चाहिए वैसा बदलाव करके देता, उसके बाद पुलिस ने डमी ग्राहक दुकान में भेजा था। जिसके आधार कार्ड पर फोटो व पत्ता बदलकर दिया था। डमी ग्राहक को एक फर्जी आधार कार्ड तैयार कर दिया था।
पुलिस ने दुकान में छापा मारकर आरोपी को हिरासत में लिया था। दुकान से कम्प्युटर, प्रिंटर, स्कैनर की सहायता से फर्जी आधार कार्ड बनाकर देने की बात सामने आयी। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक अनिल पात्रुडकर, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) महेंद्र जगताप के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक ए.जी. गवली, पुलिस कर्मचारी चव्हाण, काकडे, जाधव ने की।