गौरी लंकेश की हत्या में पुणे से एक गिरफ्तार

पुणे : पुणे समाचार

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ से एक शख्स को हिरासत में लिया है। हालांकि अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। सूत्रों के अनुसार एसआईटी ने शनिवार को एक व्यक्ति को हत्याकांड के संबंध में गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि जनवरी 2018 में मैसूरू में लेखक केएस भगवान की हत्या के मामले में कट्टरपंथी सनातन संस्था से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जांच दौरान पुलिस को इन्ही आरोपियों के तार गौरी लंकेश की हत्या से भी जुड़ते दिखाई दिए। अब एसआईटी की जांच पुणे के पिंपरी चिंचवड़ तक पहुंच गई है। गौरी लंकेश की हत्या 5 सितंबर 2017 में पश्चिमी बेंगलुरु में उनके घर के बाहर कर दी गई थी।