स्वाइन फ्लू ने ली और एक की जान  

पाटण। समाचार ऑनलाइन 
पाटण तालुका में स्वाइन फ्लू ने अब और एक व्यक्ति की जान ले ली।  मृतक का नाम अमोल शंकरराव काले – निकम (39) है।  मृतक का इलाज कराड के एक प्राइवेट अस्पताल में शुरू था, लेकिन इलाज के दौरान ही अमोल की मौत हो गयी।  अमोल को ज्यादा बुखार रहने व सास लेने में तकलीफ होने की वजह से आठ दिन पहले कराड के कृष्णा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी तबियत और बिगड़ती गयी।
[amazon_link asins=’B071D4MP9T,B07D9G1GHB’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’317b5710-b9a1-11e8-8573-57aedb32fa17′]
डॉक्टर द्वारा उसका लगातार इलाज किया जा रहा थी, लेकिन लाख कोशिश के वाबजूद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए और शुक्रवार शाम को उसकी मौत हो गयी।  अमोल के घर की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है। अमोल के इलाज के लिए घर वालों ने सरकार, रिश्तेदार और ग्रामीण लोगों से मदद मांगी थी।  घटना के बाद पूरे परिसर में खलबली मच गयी है।  लोगों में स्वाइन फ्लू का डर बना हुआ है।
[amazon_link asins=’B07F5KLXCR,B01LN7K4ZO’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’82bb9f03-b9a0-11e8-84d9-bf91c0980c8b’]