छत्तीसगढ़ में एक और नक्सली हमला, जवान सहित 4 की मौत

दंतेवाड़ा : संवाददाता  विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में एक और नक्सली हमला हुआ है। दंतेवाड़ा में हुए इस हमले में एक जवान शहीद हुआ है, जबकि तीन नागरिक मारे गए हैं। इसके अलावा कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है। मालूम हो कि राज्य में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले दंतेवाड़ा के ही अरनपुर थाना क्षेत्र में बीते 30 अक्टूबर को नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में दूरदर्शन के कैमरामैन की मौत हो गई और दो जवान शहीद हुए थे। इसी तरह बीजापुर में भी नक्सलियों के हमले में चार जवान शहीद हो गए थे।

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने यहां बचेली में सुरक्षाबलों की मिनी बस को आईईडी ब्लास्ट के जरिए उड़ा दिया, बस में सीआईएसएफ के 7 जवान मौजूद थे। गौरततलब है कि हाल के दिनों में नक्सली पर्चा बांटकर भाजपा को वोट नहीं देने की अपील कर चुके हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिलों और राजनांदगांव जिले की 18 सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा। इस चरण में मुख्यमंत्री रमन सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला के भाग्य का फैसला होगा। वहीं दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए 20 तारीख को मत डाले जाएंगे।