सियासत के एक युवराज ने थामा गिल्ली डंडा तो दूसरे ने थामा बल्ला; एक का निशाना चूका मगर दूसरे ने लगाए शॉट

लखनऊ/बारामती। पुणे समाचार ऑनलाइन
संतोष मिश्रा :

देश की सियासत के दो युवराज आज मीडिया की सुर्खियों में छाए रहे। दोनों भी आज विपक्ष में हैं, जिनमें से एक ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र में गिल्ली- डंडा थामा और दूसरे बल्ला। अंतर केवल इतना रहा कि, एक निशाना चूक गया जबकि दूसरे ने शॉट पर शॉट लगाए। इन दोनों युवराजों ने हाल ही सत्ता का सेमीफाइनल भले ही जीत लिया हो मगर फाइनल या सत्ता की ‘दिल्ली’ दोनों के ही लिये अभी दूर है।

ये युवराज कोई और नहीं बल्कि महाराष्ट्र कर भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं। रविवार को ये दोनों भी युवा नेता मीडिया में छाए रहे। असल में बारामती में एक समारोह में शामिल होने के लिए जाने पर अजित पवार वहां गिल्ली- डंडा खेलते मीडिया के कैमरे में कैद हो गए। वहीं सरकारी आवास खाली करने के बाद वीवीआईपी गेस्ट हाऊस में ठहरे अखिलेश यादव गोमती रिवर फ्रंड पर कुछ युवकों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए।

हांलाकि पवार गिल्ली- डण्डा में निशाना चूक गए मगर अखिलेश ने जमकर शॉट पर शॉट लगाए। इन दोनों महारथियों ने सत्ता के सेमीफाइनल के तौर पर देखे गए लोकसभा के उपचुनावों (महाराष्ट्र- भंडारा-गोंदिया और उत्तर प्रदेश- कैराना) में एक- एक सीट जीतकर सत्तादल भाजपा को पटखनी दी है। अब सत्ता का फाइनल याने सियासत की ‘दिल्ली’ तक कैसे पहुंचेंगे? इसकी उत्सुकता बढ़ गई है। मगर यूपी और महाराष्ट्र की सियासत के ये दोनों ही युवराज आज दिनभर मीडिया की सुर्खियों में छाए रहे।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ में अपना सरकारी आवास छोड़ने के बाद इन दिनों वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रह रहे हैं। आज वे एक नए अंदाज में दिखे। सायकलिंग करते गोमती रिवर फ्रंट पर पहुंचे पूर्व सीएम कुछ युवकों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए। अखिलेश ने खुद बल्ला थामा और जमकर शॉट लगाए। वॉक के दौरान उन्होंने यहां लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई। महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री अजित पवार गिल्ली डंडा खेलते कैमरे में कैद हुए। बारामती शहर के एक समारोह में पवार मुख्य अतिथि के तौर पर आए तो गिल्ली डंडा में हाथ आजमाया।