भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 6T का ज़बरदस्त स्मार्टफोन

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – OnePlus ने  मंगलवार रात नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यकर्म में वनप्लस ने एक बेहतरीन हैंडसेट का लॉन्च किया है । यह नया हैंडसेट इसी साल मई में आए वनप्लस 6 का अपग्रेडेड वेरियंट है। नए OnePlus 6T में पिछले वनप्लस 6 की तुलना में कुछ अपग्रेड किए गए हैं। वहीं भारत में वनप्लस ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है जिसके तहत वनप्लस 6टी की खरीदारी पर कैशबैक मिलेगा। इस फोन की बिक्री 2 नवंबर से अमेजन इंडिया और ऑफलाइन स्टोर से होगी। अगली स्लाइड में जानें कैसे मिलेगा 5,400 रुपये का कैशबैक।
इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, बड़ी बैटरी है। OnePlus ने नए फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। वनप्लस ने किफायती दाम में एक पर्फेक्ट प्रीमियम स्मार्टफोन देने की कोशिश की है। बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले 29 अक्टूबर को न्यू यॉर्क में आयोजित एक इवेंट में वनप्लस 6टी से पर्दा उठाया गया था।
OnePlus 6T की ख़ासियत
बात करें कीमत की तो वनप्लस 6टी के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये, 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 41,999 रुपये व 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 45,999 रुपये है। फोन मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक कलर में मिलेगा। OnePlus 6T में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड पाई 9.0 और 6.41 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन की डिस्प्ले में वाटर ड्रॉप नॉच मिलेगी। इसके अलावा वनप्लस 6टी में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 6 व 8 जीबी रैम और 128 व 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकेगा
पहले ही पुष्टि हो चुकी है कि स्मार्टफोन भारत में ऐमजॉन इंडिया एक्सक्लूसिव होगा। फोन की बिक्री 2 नवंबर से शुरू होगी।
नए स्मार्टफोन OnePlus 6T के साथ कंपनी ‘Jio-Oneplus 6T अनलॉक द स्पीड ऑफर’ लेकर आई है। इसमें यूजर्स को 299 रुपये का फ्रर्स्ट प्रीपेड रिचार्ज कराने पर 5,400 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक दिया जाएगा। माई जियो ऐप में यह कैशबैक वाउचर्स के रूप में उपलब्ध होगा, जिसमें 150 रुपये के 36 वाउचर शामिल होंगे। कस्टमर्स इन वाउचर्स को 299 रुपये के रिचार्ज पर रिडीम करा सकेंगे, जिससे रिचार्ज की प्रभावी कीमत केवल 149 रुपये रह जाएगी। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉल, SMS के साथ 28 दिन तक रोजाना 3GB 4G डेटा दिया जाएगा। यह ऑफर OnePlus 6T खरीदने वाले जियो के सभी मौजूदा और नए सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा। कस्टमर्स www.jio.com, रिलायंस डिजिटल स्टोर्स, माईजियो स्टोर्स, जियो रिटेलर्स और मायजियो ऐप पर 299 रुपये के पहले प्रीपेड रिचार्ज के साथ ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।