हाथ में गंगाजल लिए कांग्रेस ने किया कर्जमाफी का वादा

रायपुर : समाचार एजेंसी – छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के प्रचार मे जुटी कांग्रेस पार्टी राज्य के मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है। गुरुवार को कांग्रेसी नेता आरपीएन सिंह समेत कई नेता रायपुर कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंगाजल लेकर पहुंचे। दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस नेताओं ने गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाई कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों की कर्जमाफी करेंगे।

बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस कर्जमाफी का वादा कर रही है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

युवाओं के लिए पीटी ऊषा ने दिया संदेश  

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे कई बड़े नेता
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री आरपीएन सिंह, पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और जयवीर शेरगिल समेत तमाम नेता मौजूद रहे। सभी नेताओं ने एक छोटी सी बोतल से गंगाजल निकालकर अपने हाथ में लिया और मीडिया के सामने वादा किया कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनी तो 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।

पीएम मोदी अब रैलियों में भ्रष्टाचार की बात नहीं कर रहे हैं
पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए आरपीएन सिंह ने कहा कि, चुनाव का दौर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। 15 लाख रुपये देने की बात, किसानों को बोनस के वादे तो किए गए, लेकिन साढ़े चार सालों में पूरा नहीं किया गया। और पीएम मोदी अब रैलियों में भ्रष्टाचार की बात नहीं कर रहे हैं।