आर्ट ऑफ लिविंग का ऑनलाइन मेडिटेशन एंड ब्रिथ वर्कशॉप 14 से 17 जनवरी के दौरान

गुरूदेव श्री श्री रविशंकर का होगा लाइव सेशन  

पुणे प्रतिनिधि : प्रसिध्द आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा मकर संक्राति के पावन अवसर पर 14 से 17 जनवरी के दौरान ऑनलाइन मेडिटेशन एंड ब्रिथ वर्कशॉप आयोजित किया गया है। इस दौरान संस्था के संस्थापक गुरूदेव श्री श्री रविशंकर का एक लाइव सेशन भी होगा। अत: अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाएं ऐसा आह्वान किया गया है।

संस्था द्वारा सूचित किया गया है कि मकर संक्राति के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए उपरोक्त चार दिवसीय वर्कशॉप में गुरूदेव श्री श्री रविशंकर का लाइव सेशन होगा यह विशेषता होगी। सभी की सुविधा को देखते हुए वर्कशॉप की अलग अलग समय पर बैचेस् होंगी। वर्कशॉप में संस्था के प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा सुदर्शन क्रिया सिखाई जाएगी जो कि तनाव, थकान, निराशा, गुस्सा, नकारात्म विचारों से मुक्ति देने में कारगर है। अब तक लाखों लोगों को इसका फायदा हुआ है। इसलिए अधिक से अधिक लोग इस वर्कशॉप के लिए पंजीकरण करें। वर्कशॉप ऑनलाइन होने के कारण घर अथवा कहीं पर भी सहभाग लिया जा सकता है।

वर्कशॉप का समय

सुबह 6.30 – 8.30

पंजीकरण के लिए निम्नलिखित लिंकपर क्लिक करें

aolt.in/525793

दोपहर 3.00 – 5.00

पंजीकरण के लिए लिंक aolt.in/525796

शाम 7.00 – 9.00

पंजीकरण के लिए लिंक aolt.in/528100

अधिक जानकारी के लिए 8999053707, 9860151522 इन नंबरों पर संपर्क करें ऐसा आह्वान संस्थाद्वारा किया गया है।