नेटवर्क मिलेगा तो ही मिलेगा राशन !

-मप्र के बुरहानपुर में पीओएस लेकर घंटों छत पर बैठते हैं सेल्समैन, नेटवर्क मिलने पर ही बंटता है राशन

-पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) के जरिए राशन वितरण में बाधा बना नेटवर्क

-बुरहानपुर जिले में शासकीय उचित मूल्य की 130 में से 40 से ज्यादा दुकानें दुर्गम क्षेत्रों में हैं

-क्षेत्रीय अधिकारियों के मुताबिक, जिले में 38 गांव ऐसे हैं जहां नेटवर्क नहीं मिलता

बुरहानपुर : समाचार ऑनलाइन – बुरहानपुर का झिरपांजरिया गांव। यहां राशन की दुकान में पिछले एक साल से पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) के जरिए राशन वितरित किया जा रहा है। समस्या यह है कि गांव में नेटवर्क नहीं मिलता। इस कारण सेल्समैन को घंटों छत पर बैठना पड़ता है।

बीएसएनएल का नेटवर्क बड़ी मुश्किल से मिलता है

नेटवर्क के आने पर मशीनें लॉग-इन होती हैं, तब जाकर ग्रामीणों को राशन मिल पाता है। जिले में शासकीय उचित मूल्य की 130 में से 40 से ज्यादा दुकानें दुर्गम क्षेत्रों में हैं। यहां बीएसएनएल का नेटवर्क बड़ी मुश्किल से मिलता है। ऐसे क्षेत्रों में पीओएस मशीन में आइडिया कंपनी की पोस्ट पेड सिम लगाकर भेजी है।

इस समस्या को जल्द सुधारा जाएगा

क्षेत्रीय अधिकारियों के मुताबिक, जिले में 38 गांव ऐसे हैं जहां नेटवर्क नहीं मिलता। उधर, नागरिक आपूर्ति अधिकारी अर्चना नागपुरे का कहना है कि राशन की दुकानों पर ऑफलाइन अनाज बांटने को कहा गया है। नेटवर्क समस्या को जल्द ही सुधारा जाएगा।