न पर्याप्त शिक्षक…न क्लास रूम, नाराज़ ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला

गढ़चिरौली / समाचार ऑनलाइन

शिक्षा को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे किये जाते हों, लेकिन हकीकत अब भी वैसी ही है। महाराष्ट्र की भामरागढ़ पंचायत समिति के अंतर्गत लाहेरी के जिला परिषद उच्च प्राथमिक स्कूल में पहली से सातवीं कक्षा के लिए केवल तीन शिक्षक हैं। इतना ही नहीं, सातवीं के स्टूडेंट के लिए स्कूल में महज दो ही क्लास रूम हैं। ग्रामीण लंबे समय से पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन अपने कान बंद करके बैठा है। इसी बात से नाराज़ होकर अब स्कूल व्यवस्थापन समिति के सदस्यों ने लाहेरी जिला परिषद स्कूल पर ताला जड़ दिया है।

[amazon_link asins=’B079Q17Z29′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’47ce38c6-813f-11e8-9d92-a7eb95ef5a39′]स्कूल व्यवस्थापन समिति की ओर से इस साल 27 जून को भामरागढ़ के बीडीओ को लिखित निवेदन दिया गया था, जिसमें शिक्षकों की नियुक्ति और अतिरिक्त क्लास रूम की व्यवस्था करने की मांग थी। समिति का कहना है कि स्कूल की मरमत, डिजिटल स्कूल के लिए एलईडी, टीवी आदि के इस्तेमाल की मांग पिछले सात सालों की जा रही है, लेकिन प्रशासन की तरफ से अब तक कुछ नहीं किया गया। इसी के मद्देनजर स्कूल समिति के सभापति सुरेश सिडाम के नेतृत्व में गांववालों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया है।