भारत में 6 मार्च को रिलीज होगी ‘ऑनवर्ड’

onward

नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)| ‘टॉय स्टोरी 4′ के लिए एक ऑस्कर हासिल करने के बाद डिज्नी-पिक्सर अपनी अगली एनिमेटेड फंतासी फिल्म ‘ऑनवर्ड’ को पर्दे पर उतारने के लिए तैयार है। यह फिल्म भारत में 6 मार्च को रिलीज होगी।

अभिनेता क्रिस पैट ने इसमें बार्ले लाइटफुट और अभिनेता टॉम हॉलैंड ने इयान लाइटफुट के किरदार को अपनी आवाज दी है।

फिल्म की कहानी दो भाइयों और उनके जादुई अभियान के बारे में है।

फिल्म के निर्देशक डैन स्कैनलोन ने कहा, “इसकी कहानी मेरे भाई के साथ मेरे खुद के रिश्ते और पिता के साथ हमारे जुड़ाव से प्रेरित है, जो उस वक्त गुजर गए, जब मैं करीब एक साल का था।”

उन्होंने आगे कहा, “वह हमारे लिए हमेशा एक रहस्य की तरह रहे हैं। परिवार के एक सदस्य की ओर से हमें एक रिकॉर्डिग टेप भेजा गया था जिसके पिता की आवाज में केवल दो शब्द थे- ‘हैलो’ और ‘गुडबाय’, लेकिन हम दोनों भाइयों के लिए यह एक मैजिक था।”

You may have missed