पोस्ट ऑफिस में एफडी खाता खोले, टैक्स से राहत पाए, जानिए अन्य फायदे 

 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – पोस्ट ऑफिस आपके लिए नई योजना लेकर आई है. पोस्ट ऑफिस में किया गया निवेश सुरक्षित रहता है ।   पोस्ट की छोटी छोटी योजना में किया गया निवेश पर डबल फायदा मिलता है ।  अगर आपको सुरक्षित निवेश करना है तो एफडी अच्छा विकल्प है।  बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे निवेश करने पर 12 वर्षों में डबल फायदा देती है ।  एसबीआई के 5 से 10 वर्ष की एफडी पर 6. 9% से लेकर 7. 7% ब्याज मिलता है ।   इस योजना में 1 लाख रुपए 12 वर्षों के बाद दो लाख हो जाता है।  पोस्ट ऑफिस की  योजना में पैसा जल्द दोगुना हो जाता है।

यहां 10 वर्ष में पैसा डबल होता है 
पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट का विकल्प है. पांच वर्षों के बाद फिर से योजना में पैसे निवेश कर सकते है. 10 वर्षों में दोगुना से अधिक मिलेगा।
चार तरह से पैसे निवेश कर सकते है
पोस्ट ऑफिस में वर्ष, दो वर्ष, तीन वर्ष और पांच वर्ष के लिए निवेश किया जा सकता है।  वर्ष के जमा पर 6. 9 % ब्याज मिलेगा। दो वर्ष के जमा पर 7. 2 %, तीन वर्ष में 7. 4% ब्याज और चार वर्ष में 7. 7% ब्याज मिलेगा।
जाने इस खाते की खासियत 
पोस्टल में  एफडी खाते 200 रुपए से शुरू किया जा सकता है।  इस खाते में कम से कम 500 रुपए का बैलेंस रखना जरुरी है ।   पोस्ट ऑफिस सेविंग योजना से मिलने वाला 10 हज़ार रुपए तक का ब्याज पूरी तरह से टेक्स फ्री होता है ।
ऐसे खोल सकते है पोस्टल एफडी 
पोस्ट ऑफिस में एफडी खोलने के लिए एक फॉर्म भरना होता है । \ यह फॉर्म पोस्ट ऑफिस के अलावा अन्य साइट से डाउनलोड किया जा सकता है।  एफडी खोलने के लिए KYC  पूरा करना होगा।
खाता खोलने के लिए ये कागजात लगेंगे
पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए आईडी प्रूफ में मतदान पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस, अड्रेस पप्रूफ के लिए बैंक का पास बुक की कॉपी, बिजली बिल, फ़ोन का बिल,  आधार कार्ड की जरुरत होगी। इसके साथ ही पासपोर्ट साइज फोट और संयुक्त खाता खोलने पर अन्य खाताधारक का फोटो जरुरी होगा।