डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ खुला रुपया

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को पिछले सत्र से 16 पैसे की मजबूती के साथ 70.77 पर खुला, लेकिन बाद में शुरुआती बढ़त को खोकर रुपया डॉलर के मुकाबले 70.90 पर आ गया। पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले लुढ़ककर 70.93 पर बंद हुआ था। कमोडिटी विश्लषक बताते हैं कि रुपया डॉलर के मुकाबले 70.34 से लेकर 71.37 के दायरे में रह सकता है। उधर, दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से डॉलर इंडेक्स 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 95.145 पर बना हुआ था।

विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई कमजोरी का रुपये को फायदा इसलिए नहीं मिल रहा है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। विश्लेषक यह भी बताते हैं कि दिसंबर महीने में महंगाई दर घटने के बाद मौद्रिक नीतियों को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक के रुख में बदलाव आ सकता है। मतलब, आरबीआई प्रमुख ब्याज दरों में कटौती करने पर विचार कर सकता है। खुदरा महंगाई दर दिसंबर में घटकर 2.19 फीसदी रही, जबकि नवंबर में यह 2.33 फीसदी थी। उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) दिसंबर में (-)2.51 फीसदी रहा, जबकि इसके पिछले महीने यह (-)2.61 फीसदी पर था।