विरोधियों को आरक्षण पर केवल राजनीति करनी है : देवेंद्र फडणवीस

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – विरोधियों के मन में काला है इसलिए आरक्षण का गलत प्रचार कर रहे हैं। उन्हें आरक्षण को लेकर केवल राजनीति करनी है। उन्हें राजनीति करने दे। लेकिन राज्य सरकार मराठा आरक्षण देगी ही। यह भरोसा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में दिया।

मराठा आरक्षण का विधेयक 29 नवम्बर को प्रस्तुत करने की जानकारी राज्य सरकार ने दी है। लेकिन आरक्षण का विधेयक प्रस्तुत करने से पहले आरक्षण के सन्दर्भ में रिपोर्ट विधानसभा पटल पर रखने की मांग विरोधी कर रहे हैं। अपनी मांग को लेकर विरोधी विधानसभा में आक्रामक हो गए। दोनों सभागृह में विरोधियों ने रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए नारेबाजी की। विरोधियो ने कहा कि इस रिपोर्ट को लेकर हमें कोई बहानेबाजी नहीं चाहिए। एनसीपी नेता अजित पवार ने किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने का आश्वासन दिया। जबकि विधान परिषद् में धनंजय मुंडे ने इस मुद्दे पर सत्ताधारियों पर जमकर निशाना साधा।

रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने के सरकार के स्टैंड पर मुख्यमंत्री ने कहा, रिपोर्ट में आगे क्या हुआ, कोई सा प्रावधान स्वीकार किया, कोई सा अस्वीकार करना है इसे लेकर एक्शन टेकेन रिपोर्ट दवारा कानून में प्रावधान किया गया है। रिपोर्ट प्रस्तुत करने का प्रावधान नहीं है। रिपोर्ट कभी प्रस्तुत नहीं की गई है। हर जाति के लिए कानून नहीं बदल जाता है। इसलिए हम एटीआर प्रस्तुत करेंगे।

जब मुख्यमंत्री जबाव दे रहे थे तभी विरोधियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभागृह के कामकाज में बाधा डालने का प्रयाश किया गया। विरोधियों के मान में खोट है। उनके मन में कुछ काला है। उन्हें आरक्षण को लेकर राजनीति करनी है। जाति-जाति को लड़ाना है ।केवल वोटों की राजनीति करनी हैं। अगर विरोधियों को राजनीति करनी है तो मैं राजनीतिक सवालों का जबाव नहीं देता हू।