हार के डर से ईवीएम को कोस रहा विपक्ष : मोदी

लोहरदगा (झारखंड) (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान के बाद विपक्ष को हार का डर सता रहा है, इसलिए उन्होंने ईवीएम को कोसना शुरू कर दिया है। मोदी ने यहां एक चुनावी रैली के दौरान कहा, “लोकसभा के तीन चरणों के मतदान पूरे हो गए हैं, विपक्षी पार्टियों को अब हार का डर सता रहा है। इसलिए उन्होंने ईवीएम मशीन को कोसना शुरू कर दिया है। उनके चेहरों पर हार का डर साफ देखा जा सकता है।”

उन्होंने आगे कहा, “इससे पहले वे मोदी पर निशाना साध रहे थे, अब तीसरे चरण के मतदान बाद ईवीएम पर निशाना साध रहे हैं।” मोदी ने कहा, “अब विपक्ष ईवीएम को गाली दे रहा है.. लोग उनसे खफा हैं और उनके खिलाफ मतदान कर रहे हैं। विपक्षी पार्टियां हार का कारण ढूढ़ने लगी हैं, इसलिए ईवीएम पर आरोप लगा रही है।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “जो लोग प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे थे, उन्हें अपना सपना पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा है। इसलिए इस बात में कोई आश्र्चय नहीं है कि वे ईवीएम मशीन को हार का जिम्मेदार बताए।”

मोदी ने कहा, “लोग विकास, राष्ट्रवाद और देश को मजबूत बनाने के लिए वोट कर रहे हैं। हमारे शासन में आतंकवादी और नक्सली गतिविधियों में कमी आई है।” उन्होंने कहा, “उन इलाकों में जहां नक्सली गतिविधिया ज्यादा हैं, पहले वहां लोग घरों से बाहर निकलने में डरते थे। लेकिन अब लोगों का विश्वास फिर से मजबूत हुआ है। कई लोगों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है और मुख्यधारा में वापस लौटे हैं।”

श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज दुनिया के लिए सबसे ‘बड़ा खतरा’ आतंकवाद है। उन्होंने कहा, “पिछले दिनों ईस्टर के दिन प्र्थना कर रहे सैकड़ों लोगों को श्रीलंका में आंतकवादियों ने मार डाला। कांग्रेस के शासन के दौरान भारत में भी यही सब होता था। ‘चौकीदार’ ने पाक में छिपे आतंकवादियों को मारकर एक अच्छा जवाब दिया है।” उन्होंने आगे कहा, “जो भारत के खिलाफ काम करेगा, उसे सजा मिलेगी।” मोदी ने कहा, “मेरी सरकार हर किसी के लिए काम करती है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह मंदिर, मस्जिद, चर्च या गुरुद्वारा में से कहां जाता है।” मोदी ने भारतीय सेना की क्षमता पर शक करने को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा।