विपक्ष मुद्दाविहीन हो गया है, उसके पास काम नहीं : उद्धव ठाकरे

मुंबई, 30 दिसंबर – अब हमें दिल लगाकर काम करके राज्य को ऊंचाई तक पहुंचाना है. विपक्ष के पास अब कोई भी काम नहीं रहा और हमारे पास विवाद करने के लिए समय नहीं है. हम हो भी बोलते हैं व  ह थोक में ही बोलते हैं और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद संपन्न पहली कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उद्धव ठाकरे ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए यह बयान दिया.

बैठक में उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टियों के संख्याबल व स्थिति के अनुसार मंत्रीपद दिये गये हैं तथा एक-दो दिनों में विभागों का बंटवारा किया जायेगा. सीएम ने कहा कि 2 लाख तक के कर्ज वालों के लिए नई योजना लाई जायेगी तथा नियमित रूप से कर्ज चुकाने वालों के लिए विशेष योजना का कार्यान्वयन किया जायेगा.
शिवसेना सांसद संजय राउत के विधायक भाई सुनील राउत का मंत्रिमंडल में समावेश न किये जाने पर उनके नाराज होने के बारे में पूछे जाने पर उद्धव ने कहा कि किसी के नाराज होने की बात मुझ तक नहीं पहुंची.